पेयरिंग में बदले 145 बच्चों के स्कूल, दूसरे भवन में हुए शिफ्ट
Pairing of school
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की पेयरिंग अंतिम चरण में है। जिले में 145 स्कूलों के बच्चों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया है। उक्त स्कूलों में 50 से कम छात्र थे।
जिले में विभाग द्वारा 382 स्कूलों की पेयरिंग करने की बात कही जा रही है। यह बच्चे अब इन्हीं स्कूलों में पढ़ेंगे। जिन स्कूलों में बच्चों को भेजा गया है वहां पर भी शिक्षक व छात्र अनुपात लगभग पूरा हो गया है। करीब 100 स्कूल ऐसे हैं जिनकी पेयरिंग होनी मुश्किल हैं क्योंकि यह स्कूल दूर हैं। जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की दूसरे स्कूलों में पेयरिंग की जा रही हैं।
विभाग द्वारा जिले में करीब 500 स्कूलों को चिन्हित किया गया है। इनमें छात्र संख्या 50 से कम है और कुछ में भी 20 छात्र-छात्राएं भी पढ़ रहे हैं। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि मौजूदा समय में 145 स्कूलों की पेयरिंग पूरी हो चुकी है और इन स्कूलों के बच्चों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त स्कूलों में छात्र संख्या अब पूरी हो गई है शिक्षकों के पहुंचने से अनुपात ठीक हो गया है। जिले में कुल 382 स्कूलों को पेयरिंग के लिए चुना गया है तो विभाग इसी सप्ताह में इस कार्य को पूरा लेगा।
जिले में कम छात्र संख्या वाले लगभग सभी स्कूलों को विभाग द्वारा दूसरे स्कूलों में जोड़ा जाएगा। बीएसए ने बताया कि पहले चरण में उन्हीं स्कूलों की पेयरिंग की गई जिनमें छात्र संख्या सबसे कम थी। पेयरिंग वाले स्कूलों की कक्षाएं अब नए स्कूलों में चलेंगी। खाली स्कूलों में बाल वाटिकाएं संचालित होंगी।