मुख्य सेविका के 2536 पदों पर हुई परीक्षा के परिणाम घोषित
Bal Vikas pushtahaar mukhya sevika result
लखनऊ, विशेष संवाददाता अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के नियंत्रणाधीन मुख्य सेविका के 2693 पदों के मुकाबले 2536 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
इससे संबंधित कट-ऑफ अंक भी घोषित हो गए। यह परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं। यह लिखित परीक्षा 24 सितंबर 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। कुल 2693 पदों में से 126 पदों को रिक्त रखने के अदालत के आदेश थे। इसलिए शेष 2567 पदों के लम्बवत व क्षैतिज आरक्षण विवरण की सूचना प्रकाशित की गई थी। इन पदों के सापेक्ष आयोजित लिखित परीक्षा के समान्य स्कोर के आधार पर मेरिट के अनुसार मुख्य सेविका के रिक्त 2567 पदों पर नतीजे घोषित किए गए।
इनमें 1013 अनारक्षित हैं जबकि अनुसूचित जाति के 534 अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति 51, ओबीसी के 685 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 253 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।