स्कूलों में नेटर्वक धीमे, सर्वर फेल होने से फंसी ऑनलाइन उपस्थिति
Online attendance Madhyamik school
मामाध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्रों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति में सर्वर दिक्क्त कर रहा है। नगर क्षेत्र के कुछ स्कूलों में तो उपस्थिति में सुधार है मगर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पोर्टल पर उपस्थिति लगाने में शिक्षकों को दिक्क्त है।
सर्वर की समस्या अत्याधिक खराब होने के कारण बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन नहीं हो रही है। डीआईओएस ने तत्काल स्कूलों के प्रधानाचार्यों को उपस्थिति लगाने के आदेश दिए हैं। शासन ने एक जुलाई से माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी राजकीय माध्यमिक व एडेड के शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति एक जुलाई से ऑनलाइन लगाने के आदेश दिए थे।
जिले में पहले ही दिन यह व्यवस्था धड़ाम हो गई। प्रधानाचार्यों की मानें तो जिस एप से छात्रों की उपस्थिति लगाई जा रही है उसमें सर्वर की दिक्क्त है और कहीं स्कूलों में लग रही है तो कहीं इंटरनेट धीमा होने के कारण सर्वर फेल हो रहा है। जिले में 50 राजकीय और 154 एडेड स्कूल हैं। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों में केवल शिक्षकों की उपस्थिति पोर्टल पर पर जाएगी। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि कुछ स्थानों पर नेट में दिक्क्त होने से समस्या हो रही है। प्रधानाचार्य इसमें सुधार कराकर शिक्षक बच्चों व उपस्थिति ऑनलाइन कराएं।
कक्षा नौ व 12 तक लगेगी उपस्थिति डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि जिले के राजकीय व माध्यमिक स्कूलों में अभी फिलहाल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उपस्थिति ऑनलाइन हो रही है। इसके अलावा कक्ष नौ व 11 में छात्रों के पंजीकरण चल रहे हैं तो इनका डाटा अभी पोर्टल पर फीड हो रहा है तो इन छात्रों की उपस्थिति में अभी समय लगेगा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों की उपस्थिति जा रही है। 75 फीसदी उपस्थिति ऑनलाइन करना अनिवार्य है। उन्होंने यदि कोई बच्चा विद्यालय नहीं आ रहा है तो उससे प्रधानाचार्य संपर्क करेंगे। प्रत्येक बच्चे व शिक्षक की उपस्थिति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी।