Lucknow News: प्राथमिक स्मार्ट स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचीं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, विद्यालय के गेट पर कूड़ा देखकर भड़कीं, ZSO पर कार्रवाई के निर्देश
Basic Education Department
Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी की ओर से बनवाए जा रहे प्राथमिक स्मार्ट स्कूलों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को फील्ड पर निकलीं। औचक निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कमता प्रथम स्थित प्राथमिक विद्यालय से की।
जहां स्मार्ट सिटी की ओर से कराये गए कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कार्यदाई संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम व रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर, टाइल्स, किचन सेड, शौचालय, बाउंड्री वॉल, प्लास्टर, पेंटिंग व इंटर लॉकिंग का कार्य कराया गया है। इस निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय के रेम्प की हाइट ऊंची पाई गई, जिसके बाद मंडलायुक्त ने तत्काल रेम्प की हाइट कम करते हुए, रेम्प सही कराने की निर्देश दिए।
Basic Education Department
ईं नाराज
कमता प्रथम स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय चिनहट -1, चिनहट 2 का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय चिनहट नगर क्षेत्र लखनऊ जोन 2 के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने कूड़ा डम्प मिला, जिसके देख मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नाराजगी जताई। मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि ZSO पंकज शुक्ला के खिलाफ तत्काल आरोप पत्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में फिर इस प्रकार की गंदगी स्कूल के सामने पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा।उन्होंने कहा कि रोड स्वीपिंग व कूड़े उठाने का कार्य ससमय किया जाए।
भरवारा के प्राथमिक विद्यालय का भी हुआ निरीक्षण
प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त प्राथमिक विद्यालय भरवारा-1 पहुंचीं। उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालय के प्रांगण में हॉर्टिकल्चर कार्य व प्ले ग्राउंड में अच्छे खेल के उपकरण लगवाए जाए। स्कूल के स्टाफ की ओर से बताया गया कि टायईलीकरण, प्लास्टर, वॉटरप्रूफिंग, शौचालय निर्माण, मल्टीप्ल हैंड वॉश, ड्रिंकिंग वॉटर स्टैंड,पाथवे इंटरलॉकिंग टाइल्स, सेप्टिक टैंक, दरवाजा खिड़की व बाउंड्री वॉल ऊंची की गई है। मंडलायुक्त की ओर से बताया गया कि स्मार्ट सिटी द्वारा 92 प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय के रूप में डेवलप किया जा रहा है। जिसमें से 92 प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प का कार्य कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया है।