UPPSC ने पीसीएस मेंस एग्जाम की तारीखों का किया ऐलान, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा UPPSC mains exam date

Imran Khan
By -
0

UPPSC ने पीसीएस मेंस एग्जाम की तारीखों का किया ऐलान, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

 Nursery Bal Vatika

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 29 और 30 जून तथा 1 और 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

यूपीपीएससी मुख्य की यह परीक्षा चार दिन में दो शिफ्टों में होगी। परीक्षा प्रतिदिन दो सेशन में संपन्न कराई जाएगी। इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं।

प्रथम सेशन: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
सेकेंड सेशन: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक

प्रयागराज में कुल 15 परीक्षा केंद्र

मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में स्थापित केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रयागराज में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6102 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रयागराज के एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है। प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Nursery Bal Vatika
Nursery Bal Vatika

कुछ दिनों पहले जारी हुआ था एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS Mains 2025 के लिए कुछ दिनों पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पीसीएस प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। करीब 15 हजार कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। 29 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा।

कैसे डाउनलोड करें Admit Card?

  • PCS Mains के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। यहां Recruitment Dashboard में Court Orders
  • Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT.NO. A-1/E-1/2024, PCS (MAINS.) EXAMINATION-2024. लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां download Admit Card पर क्लिक करें।
  • अब OTR नंबर, जन्मतिथि और जेंडर सेलेक्ट करके Download Admit Card पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

1500 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा

बता दें कि यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन और यूपी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन के 6 क्वेश्चन पेपर होंगे और प्रत्येक के 200 नंबर होंगे। बता दें कि सामान्य हिंदी और निबंध का पेपर 150 -150 नंबर का होगा।

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)