प्राइवेट स्कूलों की तरह परिषदीय विद्यालयों में भी अब नर्सरी या बालवाटिका की होगी पढ़ाई Nursery Bal Vatika

Imran Khan
By -
0

प्राइवेट स्कूलों की तरह परिषदीय विद्यालयों में भी अब नर्सरी या बालवाटिका की होगी पढ़ाई

Nursery Bal Vatika

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्राइवेट स्कूलों की भांति परिषदीय विद्यालयों में भी नर्सरी अथवा बालवाटिका की पढ़ाई होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है।

इसके तहत प्राइमरी स्कूलों में 5-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए यह नई व्यवस्था शुरू करने का निर्णय किया गया है। दरअसल, नई शिक्षा नीति में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु कम से कम छह वर्ष निर्धारित की गई है। ऐसे में प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र जहां बालवाटिका-1 से लेकर बालवाटिका-3 तक की शिक्षा दी जा रही है। इन केंद्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों का नामांकन होता है, को छोड़कर शेष परिषदीय प्राइमरी एवं कम्पोजिट विद्यालयों में नर्सरी अथवा बालवाटिका कक्षाएं शुरू करने का निर्णय किया गया है।

Nursery Bal Vatika
Nursery Bal Vatika

इसी निर्णय के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया है। प्रस्ताव के अनुसार, जिन विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं, वहां पांच से छह वर्ष के बच्चों का नामांकन अभियान चलाकर किया जाएगा। यदि इन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध है तो उसी में नर्सरी की कक्षा संचालित की जाएगी, अन्यथा कक्षा-एक में ही बैठाकर पढ़ाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने यूकेजी के संचालन के लिए शिक्षामित्रों और सहायक अध्यापकों को आवश्यक प्रशिक्षण देने की भी योजना बनाई है।

Read more news like this on
livehindustan.com

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)