अब नहीं चलेगी मनमानीः यूपी बोर्ड के स्कूल्स के बदल गए नियम, शिक्षक और छात्र जान लें नए रूल
UP BOARD NEWS
विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड से 28529 स्कूल्स जुड़े हुए हैं. जहां आज से शिक्षकों और विद्यार्थियों की हाजिरी अब ऑनलाइन तरीके से लगेगी. पिछले सत्र के बीच में इस नियम को लागू किया गया था, जिसका शिक्षक संघो द्वारा पुरजोर तरह विरोध किया गया था.
लेकिन अब शिक्षकों और छात्रों की अटेंडेंस विशेष पोर्टल के जरिए ऑनलाइन लगेगी.
UP BOARD NEWS |
बता दें कि अभी सरकार ने कई स्कूलों में कम छात्र संख्या होने के कारण सम्बद्धता की बात की थी. जबकि, विभागीय सूत्रों की मानें तो इस ऑनलाइन व्यवस्था से शिक्षक और छात्र का अनुपात मीनी स्तर पर जांचा जाएगा. उत्तर प्रदेश बोर्ड से 28529 स्कूल्स सम्बद्ध हैं.
वहीं इन स्कूलों में सरकारी वित्तीय व्यवस्था दी जाती है. सरकार का मानना है कि इस नई व्यवस्था से शिक्षा व्यवस्था में सही दिशा में उन्नत परिवर्तन देखने को मिलेगा, जबकि सरकार के पास भी उपयुक्त डेटा मौजूद रहेगा.