इंटर पास छात्रों के कौशल विकास के लिए यूपी बोर्ड व राजर्षि टंडन मुक्त विवि में करार, रोजगारपरक पाठ्यक्रम तैयार करने के साथ विषय चयन में होगी काउंसिलिंग rajarshi Tandon Open University

Imran Khan
By -
0

इंटर पास छात्रों के कौशल विकास के लिए यूपी बोर्ड व राजर्षि टंडन मुक्त विवि में करार, रोजगारपरक पाठ्यक्रम तैयार करने के साथ विषय चयन में होगी काउंसिलिंग 


छात्रों की जरूरतों के हिसाब से पाठ्यक्रम तैयार करेगा विश्वविद्यालय, विषय चयन में काउंसिलिंग भी

यूपी बोर्ड के सचिव और मुक्त विवि के कुलसचिव ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों के कौशल विकास के लिए शुक्रवार को यूपी बोर्ड व उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत मुक्त विवि छात्रों की जरूरतों के हिसाब से रोजगारपरक पाठ्यक्रम तैयार करने के साथ विषय चयन में उनकी काउंसिलिंग भी करेगा।

समझौता ज्ञापन के उपरांत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ेगा जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा। इस समझौता ज्ञापन के तहत मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रम विकसित करेगा जो प्रतिवर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लाखों छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे।



कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय नई दिशा प्रदान करेगा। मुक्त विवि इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले छात्रों को विषय के चयन और कौशल विकास के क्षेत्र में भी पारंगत करेगा। यह कार्य मुक्त विवि अपने सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों और प्रदेश में स्थापित समस्त अध्ययन केंद्रों के सहयोग से करेगा।

सभी क्षेत्रीय केंद्रों में यूपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की उनकी रुचि के अनुसार विषयों के चयन में काउंसलिंग की जाएगी जिससे वे अपने कॅरिअर का उन्नयन कर सकेंगे और रोजगार की संभावनाएं तलाशने में दिग्भ्रमित नहीं होंगे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच एमओयू का उद्देश्य छात्रों के बीच शैक्षिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

सचिव ने कहा कि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी मुक्त विश्वविद्यालय के साथ साझा की जाएगी जिससे नए विषयों, नए कार्यक्रमों, कॅरिअर में उन्नति और प्रवेश पूर्व परामर्श कार्यक्रम की जानकारी ईमेल एवं एसएमएस आदि के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा सके और वे इससे लाभान्वित हो सकें।

कुलपति प्रो. सत्यकाम की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए। 

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)