विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाने पर शिक्षक दे रहे जोर Nomination In Basic School

Imran Khan
By -
0

विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाने पर शिक्षक दे रहे जोर

Nomination In Basic School

हाथरस: ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय पुनः खुलने पर अब छात्र नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश विद्यार्थियों के हो सके। शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली को बीएसए ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नवीन सत्र की शुरुआत हुई। स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक व शिक्षिकाओं के स्तर से प्रयास किए गए। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद एक जुलाई से पुन विद्यालयों का संचालन हुआ। विद्यालयों के खुलने के बाद स्कूल चलो अभियान,द्वितीय चरण,01 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है।


विद्यालय स्तर पर स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्थानीय समुदाय, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों, माँ समूह के सदस्यों, क्षेत्रीय व्यक्त्ति जिनका शिक्षा क्षेत्र व अन्य कार्यों में योगदान रहा हो। सम्पर्क कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाए। विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाए तथा उन्हें सभी बच्चों के नामांकन और उन्हें स्कूल यूनिफार्म में नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। शुक्रवार को बीआरसी सहपऊ पर बीएसए स्वाती भारती ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बीईओ सहपऊ, अशोक चौधरी जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सत्यपाल सिंह, प्रशांत भारद्वाज सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)