राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए साक्षात्कार 24 जुलाई से, प्रदेश भर के 208 शिक्षकों ने पुरस्कार के लिए किया है आवेदन
बेसिक शिक्षा विभाग विभिन्न मापदंडों पर करेगा इनका मूल्यांकन
लखनऊ। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की चयन प्रक्रिया गति पकड़ रही है। इसके तहत जिला स्तर पर आए आवेदनों की जांच के बाद 208 शिक्षकों के आवेदन राज्य स्तरीय चयन समिति को भेजे गए हैं। राज्य स्तरीय चयन समिति की ओर से इनका साक्षात्कार निदेशालय में 24 जुलाई से 11 अगस्त के बीच किया जाएंगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के अनुसार प्रतिदिन छह-छह जिलों के शिक्षकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। जबकि दो दिन 13-13 जिलों के आवेदन करने वाले शिक्षकों का साक्षात्कार राज्य स्तरीय समिति के सामने होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को पीपीटी के माध्यम से सात मिनट में अपना प्रस्तुतिकरण करना होगा।
इसमें शिक्षकों को अपने बारे में मूल जानकारी के साथ ही राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या, कक्षा शिक्षण में प्रयोग की जाने वाली शिक्षक विधियों व नवाचार, आईसीटी व ऑडियो-वीडियो के प्रयोग की जानकारी देनी होगी। साथ ही एनईपी के अनुसार किए गए कार्य, सामुदायिक सहभागिता के लिए किए गए प्रयास, छात्र नामांकन के लिए किए गए प्रयास, वंचित समुदाय के बच्चों को जोड़ने के लिए किए गए प्रयास, विद्यालय प्रबंधन में उनकी सहभागिता आदि से जुड़ी जानकारी देनी होगी।