शिक्षकों ने बीएसए को दिया ज्ञापन, चयन वेतनमान लगाए जाने की मांग
Teachers Chayan Vetanman
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार फौजी ने अपने साथियों संग बीएसए को ज्ञापन सौंपा। गया। मुख्य मांग शिक्षकों के चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान को लगाने की बात की।
बीएसए दिनेश कुमार को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि जिन शिक्षकों के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं उनके चयन वेतनमान लगाए जाएं। चयन वेतनमान के बाद जिनकी सेवा 12 वर्ष पूर्ण हो गई है उनकी प्रोन्नत वेतनमान प्रक्रिया पूर्ण करते हुए लगाने की मांग की गई। इस पर बीएसए ने चयन वेतनमान अति शीघ्र लगा दिए जाने का आश्वासन दिया। प्रोन्नत वेतनमान को वरिष्ठता सूची निर्धारण में दिक्कत आ रही है।
Teachers Chayan Vetanman |
इसलिए प्रोन्नत वेतनमान लगाने में समय लगेगा। साथ-साथ विद्यालयों में जनवरी-फरवरी मार्च का खाद्यान्न शून्य प्रदर्शित हो रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन अमित चौहान से वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर से समायोजन सूची उपलब्ध न होने के कारण ऐसा हुआ है। जनवरी फरवरी मार्च का खाद्यान्न शून्य नहीं है। ब्लॉक स्तर से समायोजन सूची आते ही सूचना शासन को भेज कर जनवरी फरवरी मार्च का भी खाद्यान्न विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। ज्ञापन के दौरान जिला मंत्री वीरपाल सिंह जाटव, उमेश प्रताप सिंह दिनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह, कृष्ण कुमार राजपूत, विजेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।