अंतः जनपदीय समायोजन प्रक्रिया शुरू, देखें दिशा निर्देश व बेवसाइट लिंक Intra-district adjustment process

Imran Khan
By -
0

अंतः जनपदीय समायोजन प्रक्रिया शुरू, देखें दिशा निर्देश व बेवसाइट लिंक

Intra-district adjustment process

🛑 इस लिंक से करें आवेदन 👇

https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Home.aspx

पोर्टल चालू👇

🔴 सरप्लस स्कूल लिस्ट

👉 https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Surplus.aspx

🔴 डेफिसिट स्कूल लिस्ट ( Deficit से तात्पर्य पद खाली है )

👉 https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Deficit.aspx

📢 सभी शिक्षक साथी फॉर्म भरने से पहले पढ़े यह निर्देश 👇

यदि आपका स्कूल सरप्लस लिस्ट में होगा तभी आप लॉगिन कर पाएंगे। अन्यथा INVALID बताएगा।👇

https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Home.aspx

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उत्तर प्रदेश।
महोदय,
शासनादेश संख्या-68-5099/138/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा)I/971264/2025, दिनांक 23 मई, 2025 के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः स्थानान्तरण एवं समायोजन की कार्यवाही हेतु वैकेन्सी मैट्रिक्स इस हेतु निर्दिष्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। तत्क्रम में अर्ह शिक्षकों द्वारा स्वेच्छा से निम्नवत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है:-
1- शिक्षकों द्वारा कम से कम 01 तथा अधिकतम 25 सरप्लस विद्यालयों का विकल्प लिया जा सकेगा।
2-प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तथा सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु प्रदर्शित वैकेंसी हेतु प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तथा सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय परस्पर आवेदन किया जा सकेगा।
भवदीय,
सचिव,
उ0प्र0, बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज।

Intra-district adjustment process
Intra-district adjustment process


🛑 समायोजन/ट्रान्सफर विशेष

* *फॉर्म* केवल वो ही विद्यालय के अध्यापक भर पायेंगे जिस विद्यालय से सर प्लस है | लेकिन भर कोई भी शिक्षक सकता है जूनियर हो या सीनियर | 

* *केवल संख्या के अनुसार* ही शिक्षक का ट्रांसफर होगा जितने पद सर प्लस है |

*  *किसी विद्यालय से* निश्चित सरप्लस संख्या से अधिक आवेदन होने पर वरिष्ठता के आधार पर ही ट्रांसफर होगा।

* *सिर्फ उन्ही विद्यालय में ट्रांसफर* होगा जिसमें जरूरत है | सभी विद्यालय नहीं खुलेंगे | 

* *शिक्षामित्र और अनुदेशक* नहीं गिने जायेंगे | 

* *छात्रसंख्या* यू डायस+ के पिछले सत्र 2024-25 की मान्य होगी

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!