अंतः जनपदीय समायोजन प्रक्रिया शुरू, देखें दिशा निर्देश व बेवसाइट लिंक
Intra-district adjustment process
🛑 इस लिंक से करें आवेदन 👇
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Home.aspx
पोर्टल चालू👇
🔴 सरप्लस स्कूल लिस्ट
👉 https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Surplus.aspx
🔴 डेफिसिट स्कूल लिस्ट ( Deficit से तात्पर्य पद खाली है )
👉 https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Deficit.aspx
📢 सभी शिक्षक साथी फॉर्म भरने से पहले पढ़े यह निर्देश 👇
यदि आपका स्कूल सरप्लस लिस्ट में होगा तभी आप लॉगिन कर पाएंगे। अन्यथा INVALID बताएगा।👇
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Home.aspx
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उत्तर प्रदेश।
महोदय,
शासनादेश संख्या-68-5099/138/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा)I/971264/2025, दिनांक 23 मई, 2025 के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः स्थानान्तरण एवं समायोजन की कार्यवाही हेतु वैकेन्सी मैट्रिक्स इस हेतु निर्दिष्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। तत्क्रम में अर्ह शिक्षकों द्वारा स्वेच्छा से निम्नवत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है:-
1- शिक्षकों द्वारा कम से कम 01 तथा अधिकतम 25 सरप्लस विद्यालयों का विकल्प लिया जा सकेगा।
2-प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तथा सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु प्रदर्शित वैकेंसी हेतु प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तथा सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय परस्पर आवेदन किया जा सकेगा।
भवदीय,
सचिव,
उ0प्र0, बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज।
Intra-district adjustment process |