कल जारी होगी शिक्षकों की अंतरजनपदीय तबादला सूची inter district transfer list

Imran Khan
By -
0
कल जारी होगी शिक्षकों की अंतरजनपदीय तबादला सूची

inter district transfer list

 लखनऊ: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के स्वेच्छा से अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। 30 जून को तबादलों की सूची जारी की जाएगी। सभी जिलों को 29 जून तक आनलाइन डाटा का सत्यापन और लाकिंग का काम पूरा करना होगा। 

inter district transfer list
inter district transfer list

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी), लखनऊ द्वारा तैयार साफ्टवेयर के जरिये यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। तय समय में कार्रवाई पूरी करना है। जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिक्षकों के डाटा की सही जांच करके समय पर लाक करें, ताकि 30 जून को बिना देरी के अंतिम सूची जारी की जा सके।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)