यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, आठ IAS और 15 PCS अधिकारियों का तबादला UP IAS IPS TRANSFER

Imran Khan
By -
0

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, आठ IAS और 15 PCS अधिकारियों का तबादला

UP IAS IPS TRANSFER

यूपी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इससे पहले इसी दिन पांच आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया था।

इस फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं, वहीं कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

UP IAS IPS TRANSFER
UP IAS IPS TRANSFER

योगेश कुमार को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समिति की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री के सचिव राकेश सिंह द्वितीय को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव गृह योगेश कुमार प्रभारी को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समिति की जिम्मेदारी दी गई है। हीरा लाल को इसी पद से हटाकर सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के रूप में तैनात किया गया है।

सान्या छाबड़ा हरदोई के मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त

वहीं, प्रतीक्षारत आईएएस भवानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव, राजस्व विभाग और प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम बनाया गया है। सान्या छाबड़ा को हरदोई का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आलोक कुमार को निदेशक, हिन्दी संस्थान का अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावा, ईशा प्रिया को विशेष सचिव एवं निदेशक पर्यटन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक भी बनाया गया है। प्रमुख सचिव आलोक कुमार तृतीय को निदेशक, हिन्दी संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)