बेसिक शिक्षा परिषद के 1691 स्कूलों में आज से लौटेगी रौनक
School Reopened
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों रौनक लौटेगी। करीब 40 दिन बाद खुल रहे स्कूलों में अध्यन्न कार्य शुरू हो जाएगा। छुट्टियों में मस्ती करने वाले बच्चों को अब पढ़ाई में लगना होगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के 1691 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया है। बारिश के कारण स्कूल परिसर गंदे होंगे। जलभराव की आशंका हो सकती है। इसलिए मंगलवार को स्कूल खुलने से पूर्व ही परिसर की साफ-सफाई कराकर सुंदर और आकर्षक बनाया जाए। परिसर में झांडियो, घास-फूंस और जंगली पोधों की सफाई कराई जाए।
कक्षा कक्ष, फर्श, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, खिड़की-दरवाजे की धुलाई, दीवारों की सफाई करायी जाये। पानी की टंकी, वाशरूम, किचिन, पुस्तकालय, भंडार कक्ष, प्रयोगशाला की सफाई एवं विसंक्रमण कराया जाये। कक्षाओं के फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, टीएलएम और पुस्तकों की साफ-सफाई कराया जाये। विद्यालयों की रंगाई-पुताई, सफाई, फूल पत्तियां, गुब्बारे, झंडियां एवं रंगोली बनाकर साज-सज्जा करायी जाये। प्रथम दिवस रोली-चंदन से तिलक लगा, माला पहनाकर करें स्वागत बीएसए ने स्कूल प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि प्रथम दिवस पर स्कूल में आने वाले नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का रोली-चंदन का तिलक, पुष्प देकर माला पहनाकर स्वागत किया जाए।
मध्यान्ह भोजन में बच्चों को रूचिकर मीठा भोजन हलवा, खीर बनाया जाए। हर्षोल्लास, स्वागत का भाव बच्चों में विद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न करेगा। कक्षा चार से आठ तक की पुस्तकें स्कूल में पहुंची, 1 से 3 तक की भी आई जिला समन्वयक आशीष गंगवार ने बताया कि चार से आठ तक की पुस्तकों का स्कूलों में वितरण कराया जा चुका है। एक से तीन तक की 2,45,122 पाठय पुस्तक और एक से दो तक की 78,559 वर्क बुक आ चुकी हैं, जिनको वाहनों से ब्लॉक स्तर तक पहुंचा दिया है। मंगलवार से स्कूल खुलने पर पाठय-पुस्तकों का स्कूल में वितरण कराया जाएगा। एक से 15 जुलाई तक चलेगा स्कूल चलो अभियान ग्रीष्मकालीन अवकाश के स्कूल खुलने पर विद्यालयों में प्रवेश बढ़ाने के लिए एक से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। बीएसए ने बताया कि स्कूल में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, एसएमसी सदस्य घर-घर जाकर संपर्क कर बच्चों का प्रवेश कराना सुनिश्चित करेंगे।
माता-पिता, अभिभावकों से मिलकर काउंसलिंग कर बच्चों की नियमित उपस्थित सुनिश्चित करेंगे। 21 जून से खुलने वाले स्कूलों को छात्र-छात्राओं के लिए गर्मी के कारण बंद कर दिया गया था। स्कूलों में पठन-पाठन की तैयारियां पूर्ण करने के उददेश्य से बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने 21 जून से ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियमित स्कूल जा रहे है।