विरोध के संग टीईटी की तैयारी में जुटे शिक्षक TET PREPARATION

Imran Khan
By -
0

विरोध के संग टीईटी की तैयारी में जुटे शिक्षक

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: शिक्षक अपनी नौकरी सुरक्षित रखने के लिए आंदोलन और तैयारी दोनों मोचर्चों पर सक्रिय हैं। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए सेवा जारी रखने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता को लेकर शिक्षक संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। शिक्षक संगठन पहले से तैनात शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य न किए जाने की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर दो शिक्षक संगठनों ने हाल ही में दिल्ली में प्रदर्शन भी किया



था। अब एक अन्य संगठन पांच दिसंबर से सांसदों को ज्ञापन देकर अपनी बात रखने की तैयारी में है। उधर, कई शिक्षक विरोध के साथ-साथ टीईटी की तैयारी में भी जुटे हैं। चूंकि यूपी-टीईटी की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, इसलिए बड़ी संख्या में शिक्षक सीटीईटी की तैयारी भी कर रहे हैं। इसके लिए आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तय की गई है। इसको लेकर शिक्षक संगठनों के वाट्सएप ग्रुप पर संदेश भेजे जा रहे हैं कि शिक्षक तैयारी में ढिलाई न करें।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)