विरोध के संग टीईटी की तैयारी में जुटे शिक्षक
था। अब एक अन्य संगठन पांच दिसंबर से सांसदों को ज्ञापन देकर अपनी बात रखने की तैयारी में है। उधर, कई शिक्षक विरोध के साथ-साथ टीईटी की तैयारी में भी जुटे हैं। चूंकि यूपी-टीईटी की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, इसलिए बड़ी संख्या में शिक्षक सीटीईटी की तैयारी भी कर रहे हैं। इसके लिए आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तय की गई है। इसको लेकर शिक्षक संगठनों के वाट्सएप ग्रुप पर संदेश भेजे जा रहे हैं कि शिक्षक तैयारी में ढिलाई न करें।
