जानिए SiR फॉर्म भरने का सही और अधिकृत तरीका उदाहरण और निर्देशों सहित
SiR : ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध, जानिए कैसे भरें फॉर्म?
लखनऊ । मतदाता सूची संशोधन कार्यक्रम के बीच जिले में एसआईआर फॉर्म भरने को लेकर मतदाताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए स्पष्ट कर दिया है कि गणना प्रपत्रों को घर-घर पहुंचकर ऑफलाइन भरवाया जा रहा है। यदि किसी को दिक्कत आती है तो उनके लिए ऑनलाइन विकल्प भी पहले की तरह उपलब्ध हैं। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। लोगों को आवेदन प्रक्रिया में किसी तरह की तकनीकी दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
मतदाता चाहे तो ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एसआईआर फॉर्म उपलब्ध है। एपिक आईडी और मोबाइल नंबर से आने वाले ओटीपी की मदद से लॉगिन कर फॉर्म आसानी से भरा जा सकता है। हालांकि यह सुविधा केवल उन्हीं के लिए है जिनका मोबाइल नंबर पहले से वोटर आईडी कार्ड से लिंक है।
जिन लोगों का मोवाइल नंबर लिंक नहीं है या ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत आ रही है, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे सभी मतदाता सीधे अपने बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं। डीएम ने साफ किया है कि किसी भी मतदाता का आवेदन सिर्फ ऑनलाइन न भर पाने की वजह से लंबित नहीं रहेगा।
मोबाइल लिंक न हो या तकनीकी दिक्कत आए तो क्या करें?
अगर मोबाइल लिंक नहीं है, ओटीपी नहीं आ रहा, वेबसाइट न चल रही हो, दस्तावेज अपलोड न हो पा रहे हों तो चिंता की जरूरत नहीं है। सीधे अपने बीएलओ से संपर्क करें, वे आपके क्षेत्र में प्रपत्र बांट रहे हैं। वे फॉर्म स्वयं भरवाकर जमा भी करते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म के लिए आधिकारिक वेबसाइट
मतदाता एसआईआर फॉर्म भरने के लिए भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/login का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा यह प्रपत्र वोटर हेल्पलाइन एप से भी भरा जा सकता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप पर जाकर सर्विस में इनुमेरेशन फॉर्म पर क्लिक करें, अपना प्रदेश चुने। इसके बाद एपिक नंबर भरकर ओटीपी लें। इसके बाद फॉर्म भर सकते हैं।
किसे मिलेगी ऑनलाइन सुविधा ?
ऑनलाइन फॉर्म केवल उन्हीं मतदाताओं के लिए उपलब्ध है।
जिनका मोबाइल नंबर वोटर आईडी कार्ड से लिंक है।
अगर मोबाइल लिंक नहीं है, तो सिस्टम लॉगिन नहीं होने देगा।
जानें कैसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
वेबसाइट खोलें - https://voters.eci.gov.in/login
लॉगिन/रजिस्टर पर क्लिक करें
एपिक नंबर (वोटर आईडी नंबर) और मोबाइल नंबर दर्ज करें
मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को डालकर लॉगिन करें
अपनी जरूरत के अनुसार फ़ॉर्म चुनेंः
फॉर्म-6: नया नाम जोड़ने के लिए
फॉर्म-7: नाम हटाने के लिए
फॉर्म-8: संशोधन/सुधार के लिए
मांगी गई जानकारी ध्यान से भरें
पहचान पत्र / पता प्रमाण अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करने के बाद एकनॉलेजमेंट नंबर प्राप्त करें
यह नंबर आगे स्टेटस ट्रैक करने में काम आएगा।
फॉर्म भरते समय इन सावधानियों का जरूर रखें ध्यान
वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके नाम से रजिस्टर्ड हो
दस्तावेज साफ-सुथरी फोटो में अपलोड करें
पता वही लिखें जहां आप वास्तव में रहते हैं
नाम, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम सही व एक समान स्पेलिंग में भरें
फॉर्म सबमिट करते समय पेज रिफ्रेश न करें
सबमिट होने के बाद एकनॉलेजमेंट नंबर जरूर नोट करें
