अपार आई डी बनाने में कौशाम्बी फिर अव्वल Apaar Id

Imran Khan
By -
0

अपार आई डी बनाने में कौशाम्बी फिर अव्वल

मंझनपुर, संवाददाता अपार आईडी बनाने में कौशाम्बी ने फिर बाजी मारी है। प्रदेश में जिले को पहला स्थान मिला है। शनिवार की शाम को बीएसए ने इसकी सूची सार्वजनिक करते हुए सभी बीईओ व शिक्षकों को बधाई दी है।


साथ ही कहा है कि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत अपार आई डी बनाने में पूर्ण सहयोग दें। यू डॉयस पोर्टल पर पंजीकृत छात्रों की आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार आई डी) बनाई जा रही है। जिले में कुल तीन लाख 89 हजार 198 पंजीकृत छात्र हैं। इनमें से अब तक दो लाख 75 हजार 37 छात्रों की अपार आईडी बन चुकी है।

अब जिले में 29.33 फीसदी छात्रों की अपार आई डी बननी शेष है। अपार आईडी बनाने के मामले में जिले ने प्रदेश में पहला स्थान मिला है। बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को इसकी सूची सार्वजनिक करते हुए सभी बीईओ व शिक्षको को बधाई दी। साथ ही शेष कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। इसके पहले भी जिला अपार आईडी बनाने में प्रथम स्थान हासिल कर चुका है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)