एसआईआर को लेकर आज खुलेंगे सभी परिषदीय स्कूल
जिले में चल रहे हैं चल रहे एसआईआर के काम को लेकर रविवार को जिले के सभी परिषदीय विद्यालय खुले रहेंगे। शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक जो बीएलओ का काम कर रहे हैं वह तो काम करेंगे ही अन्य सभी शिक्षक कर्मचारी सहयोग करेंगे।
विद्यालय में उपस्थित रहकर ऑनलाइन डिजिटाइज करने में अपना सहयोग देंगे। चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इसको लेकर सभी बीईओ को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा है कि प्रधान अध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों की ड्यूटी के रूप में लगी है वह गणना प्रपत्र वितरण का कार्य कर रहे हैं।
वितरण व डिजिटाइज करने के कार्य में कई बूथ लेवल ऑफीसरों द्वारा लापरवाही की जा रही है। बीएसए ने बताया कि रविवार को सभी स्कूल खुले रहेंगे। सभी शिक्षक अनुदेशक शिक्षामित्र एसआईआर के काम में सहयोग करेंगे।
