आधार न होने पर भी 53 हजार बच्चों को डीबीटी का लाभ DBT MONEY TRANSFER

Imran Khan
By -
0

आधार न होने पर भी 53 हजार बच्चों को डीबीटी का लाभ

परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को सरकार डीबीटी से 1200 रुपए प्रति छात्र का देती है। यह पैसा बच्चों की ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा व स्टेशनरी के लिए दिया जाता है।

डीबीटी से धनराशि खाते में भेजी जाती है। इसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावक का आधार अपडेट होने के बाद ही धनराशि मिलती है। जिले के करीब 55 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनका नाम तो स्कूलों में लिखा है पर उनके पास अब तक आधार नहीं है। ऐसे में सर्दी शुरू होने पर उनको स्वेटर आदि मिल सके इसके लिए सरकार ने डीबीटी में आधार की छूट दी है।


इससे अब जल्द ही इन बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी। परिषदीय स्कूलों में करीब साढ़े चार लाख छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। छात्र-छात्राओं के यूनिफार्म के लिए सरकार अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए डीबीटी से भेजती है। जिससे अभिभावक बच्चों को स्वेटर, ड्रेस आदि बाजार से खरीदकर दें और छात्र-छात्राएं ड्रेस पहनकर स्कूल जाएं। चार लाख छात्र-छात्राओं के आधार कंपलीट होने के कारण उनके अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। जबकि करीब 53 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके पास आधार नहीं है या आधार में कोई त्रुटि है जिससे डीबीटी में दिक्कत आ रही है। सर्दी शुरू हो चुकी है। ऐसे में शासन ने निर्णय लिया कि सर्दी के समय इन बच्चों को ड्रेस व स्वेटर, जूता मोजा अभिभावक दिलाएं इसके लिए डीबीटी में आधार की अनिवार्यता में छूट दी है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि सिर्फ डीबीटी में इस वर्ष ही छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के खाते में जैसे ही धनराशि पहुंचे अपने बच्चे को ड्रेस, स्वेटर खरीदकर दें जिससे बच्चे सर्दी में स्वेटर पहनकर स्कूल जाएं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)