यू-डायस अपडेट करने को 15 तक ही मौका
डीआईओएस ने जिले के माध्यमिक विद्यालयों को 15 नवंबर तक यू-डाइस पोर्टल पर लंबित प्रविष्टियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यू-डाइस पोर्टल पर कई विद्यालयों ने टीचर प्रोफाइल, स्टूडेंट प्रोफाइल और स्कूल प्रोफाइल से जुड़ी प्रविष्टियां अब तक दर्ज नहीं की हैं।
जिसको लेकर राज्य स्तर से इस संबंध में सख्त दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जल्द से जल्द हर हाल में पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा यू डाइस पर प्रविष्टियों को दर्ज करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है। डीआईओएस ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को 15 नवंबर तक यू-डाइस प्रोफाइल प्रविष्टि कार्य पूरे करने के दिशा निर्देश जारी किए है।
डीआईओएस ने बताया कि यू-डाइस पोर्टल की प्रविष्टियां शिक्षा विभाग की योजना निर्माण की बुनियाद हैं। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर विद्यालयों की वास्तविक स्थिति और संसाधनों का मूल्यांकन किया जाता है। इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कई विद्यालयों की प्रविष्टियों में अब भी स्कूल प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल, विद्यार्थी प्रोफाइल, से जुड़ी जानकारियां अधूरी हैं। 15 नवम्बर तक सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्धारित प्रारूप के अनुसार संपूर्ण डाटा अपलोड कर रिपोर्ट सत्यापित कर लॉक किए जाने के निर्देश जारी किए गए है। डीआईओएस ने कहा कि यदि किसी विद्यालय द्वारा समय सीमा तक प्रविष्टियां पूरी नहीं की जाती हैं, तो संबंधित प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
