जिले के 407 शिक्षकों के नहीं मिल पाया चयन वेतनमान का लाभ
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की दस साल की संतोषजनक सेवा पर चयन वेतनमान का लाभ नही मिल पा रहा है। जिसके कारण महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बीएसए को पत्र जारी कर जल्द प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है।
शिक्षकों को झटपट यह लाभ दिलाने के लिए एक साल पहले पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी, लेकिन इसके बाद देरी का ग्राफ और बढ़ गया है। शिक्षक बीईओ से लेकर बीएसए तक लगातार शिकायतें कर रहे है और बडे़ अधिकारी चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर मंजूरी अटकी पड़ी है। यही कारण जिले के 407 शिक्षकों के चयन वेतनमान के 50 फीसदी से अधिक मामले अब भी लंबित है।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर से नई व्यवस्था लागू की गयी थी। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग ने चयन वेतनमान समेत शिक्षको के सेवा संबंधी पांच ऑनलाइन मॉड्यूल जारी किए थे। ये सभी काम ऑनलाइन शुरू करने के लिए 16 दिसंबर 2024 को आदेश भी जारी हुआ था, लेकिन इसके बाद सेवा संबंधी फाइलों की देरी और बढ़ गई है। सबसे ज्यादा शिकायते चयन वेतनमान से जुड़ी है। शिक्षको के बार-बार आवेदन पर भी चयन वेतनमान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि पोर्टल ठीक से चल न पाने के कारण प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी, बहुत जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
