School Closed: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, डीएम ने जारी किए छुट्टी के आदेश

Imran Khan
By -
0

School Closed: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, डीएम ने जारी किए छुट्टी के आदेश

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। School Closed Aligarh: जिले में मंगलवार को 12वीं तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में अवकाश के लिए खराब मौसम का तर्क दिया गया है।

हालांकि, इस आदेश को लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले में भ्रमण कार्यक्रम से जोड़ कर देख रहे हैं।


नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को भ्रमण के दौरान अब केवल विकास कार्यों की समीक्षा ही नहीं करेंगे बल्कि उससे पहले नुमाइश मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व लाभ सामग्री भी वितरित करेंगे। जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

डीएम और एसएसपी ने किया मैदान का भ्रमण

रविवार को डीएम-एसएसपी ने नुमाइश मैदान का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। पंचायत चुनाव से पहले सीएम का भ्रमण अहम माना जा रहा है। लाभार्थियों को संबोधन के साथ वह पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुटने का भी संदेश देंगे। शनिवार तक उनका दौरान केवल कमिश्नरी सभागार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), नगर विकास व पर्यटन विभाग की आगामी कार्ययोजना की समीक्षा तक सीमित था। शनिवार रात को उनके कार्यक्रम में बदला हुआ। जिसके तहत अब वह नुमाइश मैदान में जनसभा भी करेंगे। यह सभा कोहिनूर मंच की ओर होगी।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)