UIDAI ने बदल दी Aadhaar Card के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट, जानिए अपडेट के लिए अब क्या-क्या चाहिए होगा

Imran Khan
By -
0

UIDAI ने बदल दी Aadhaar Card के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट, जानिए अपडेट के लिए अब क्या-क्या चाहिए होगा

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने मूल्यांकन वर्ष 2025-26 के लिए आधार रजिस्ट्रेशन और उसमें अपडेट से जुड़े दस्तावेज़ों की नई लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही आधार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियमों को भी स्पष्ट किया गया है, जिनमें से एक मुख्य नियम यह है कि एक व्यक्ति के पास केवल एक ही आधार नंबर मान्य होगा।


अगर किसी भी वजह से, जैसे तकनीकी गड़बड़ी या बार-बार अप्लाई करने के कारण, किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा आधार नंबर जारी हो गए हैं, तो केवल वह पहला आधार नंबर ही वैलिड और एक्टिव रहेगा जिसमें सबसे पहले बायोमेट्रिक डिटेल्स दर्ज की गई थीं।

आधार सेवाओं के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट्स की नई लिस्ट:

यह लिस्ट आधार (एनरोलमेंट और अपडेट) फर्स्ट अमेंडमेंट रेगुलेशन्स, 2025 के अनुसार संशोधित की गई है। इसमें पहचान, पता, जन्म तिथि और पारिवारिक संबंधों को साबित करने के लिए अलग-अलग दस्तावेज़ों को मान्य किया गया है जैसे:

पहचान प्रमाण (Proof of Identity)

  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • कोई भी सरकारी फोटो पहचान पत्र

पता प्रमाण (Proof of Address)

  • बिजली, पानी या गैस का बिल
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • सरकारी हाउसिंग स्कीम से जुड़े दस्तावेज़

जन्म तिथि प्रमाण (Proof of Date of Birth)

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • SSLC सर्टिफिकेट

पारिवारिक संबंध प्रमाण (Proof of Relationship)

  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) कार्ड
  • MGNREGA जॉब कार्ड
  • माता-पिता के नाम सहित जन्म प्रमाण पत्र

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार एनरोलमेंट:

इस आयु वर्ग के बच्चों का आधार दो तरीकों से रजिस्टर किया जा सकता है:

  • "मुखिया" (Head of Family) विधि से, जिसमें परिवार के मुखिया के दस्तावेज़ों का इस्तेमाल होता है।
  • स्वतंत्र रूप से सपोर्टेड डॉक्यूमेंट्स को पेश करके।

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें

UIDAI ने ऑनलाइन आधार डिटेल्स अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया को आसान बना दिया है:

  • स्टेप 1: lhttps://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP की मदद से लॉग इन करें।
  • स्टेप 2: आपकी पहचान और पते से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी। उसे ध्यान से चेक करें।
  • स्टेप 3: अगर सभी जानकारी सही है, तो "I confirm that the above information is accurate" पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: पहचान प्रमाण के लिए उपलब्ध दस्तावेज़ों की लिस्ट में से एक चुनें।
  • स्टेप 5: चुना गया पहचान दस्तावेज़ अपलोड करें (फाइल साइज 2MB से कम और JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में होनी चाहिए)।
  • स्टेप 6: पता प्रमाण के लिए दस्तावेज़ चुनें और अपलोड करें (वही फॉर्मेट और साइज)।
  • स्टेप 7: सभी दस्तावेज़ अपलोड हो जाने के बाद "Submit" बटन पर क्लिक करें।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)