निपुण एप पर हर सप्ताह शिक्षक पांच बच्चों का करेंग मूल्यांकन Nipun App Mulyankan

Imran Khan
By -
0
निपुण एप पर हर सप्ताह शिक्षक पांच बच्चों का करेंग मूल्यांकन

Nipun App Mulyankan

ललितपुर। बच्चों की पढ़ाई के स्तर की जानकारी के लिए अब प्रत्येक शिक्षक हर सप्ताह अपनी कक्षा के पांच बच्चों का मूल्यांकन करेगा। यह मूल्यांकन निपुण एप के जरिये किया जाएगा। 



जिले के 1357 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के करीब 1.27 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। विभिन्न गतिविधियों और शैक्षणिक सामग्री के जरिये बच्चों को आसान तरीकों से पढ़ाया जा रहा है। अब उनकी पढ़ाई के स्तर की रियल टाइम जानकारी के लिए प्रत्येक शिक्षक हर सप्ताह अपनी कक्षा के पांच बच्चों का मूल्यांकन कर शैक्षिक स्तर जानेंगे। इससे शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों को बच्चों की पढ़ाई का सही स्तर पता चलेगा। मूल्यांकन के लिए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए विषयवार प्रश्न बैंक बनाया गया है, जिसमें बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता को आंकने के प्रश्न शामिल हैं। हर बच्चे से रैंडम आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)