कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को दो अक्तूबर को मिलेगी छात्रवृत्ति Scholarship in UP

Imran Khan
By -
0
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को दो अक्तूबर को मिलेगी छात्रवृत्ति

Scholarship in UP

लखनऊ। छात्रवृत्ति प्रणाली में सुधार करने और एकरूपता लाने को लेकर सोमवार को गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में हुई बैठक में मंत्रियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें निर्णय लिया गया कि छात्रवृत्ति योजना में सुधार तीन चरणों में किया जाएगा। तीनों विभागीय मंत्रियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दो अक्तूबर को कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति पहुंच जाए। जो छात्र-छात्राएं बच जाएंगे, उनको अगले कुछ माह में छात्रवृत्ति दी जाएगी।


समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि तीनों विभागों की छात्रवृत्ति में एकरूपता लाते हुए उसमें सुधार करना मुख्य उद्देश्य है।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित और पिछड़े वर्ग के बच्चों को अधिक से अधिक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।

पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना में सुधार के लिए तीनों विभाग के मंत्री और अधिकारी मिलकर कार्य कर रहे हैं। बैठक में अल्पसंख्यक, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)