9वीं-11वीं में प्रवेश पांच अगस्त तक
Admission in UP Board class 9th,11th classes
प्रयागराज । यूपी बोर्ड से जुड़े 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा नौ और 11वीं में पांच अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। बोर्ड की हाईस्कूल कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में पास एवं स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) में पास विद्यार्थियों के कक्षा 11 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। कक्षा नौ और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं पंजीकरण शुल्क के साथ छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है।वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर उनके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, विषय, फोटो आदि) की जांच करने के लिए प्रधानाचार्यों को 26 अगस्त से पांच सितंबर तक का समय दिया गया है। इस अवधि वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा। जांच के बाद यदि किसी प्रकार का संशोधन वांछित है तो उसे प्रधानाचार्य छह से 20 सितंबर तक वेबसाइट पर संशोधित करेंगे।

