69000 शिक्षक भर्ती की सुप्रीम कोर्ट में फिर नहीं हो सकी सुनवाई, 12 अगस्त नेक्स्ट डेट
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सोमवार को एक बार फिर निराश होना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी है। सुनवाई की अगली तिथि 12 अगस्त मिली है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन कतिपय कारणों से सुनवाई नहीं हो सकी। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस प्रकरण की पहली सुनवाई सितंबर 2024 में हुई थी। उसके बाद से 20 बार तारीख पर तारीख ही मिली है।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि इन तिथियों पर सुनवाई न होने से मामला लगातार खिंचता जा रहा है। हाईकोर्ट में हमारे पक्ष में निर्णय आया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकरण के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। इसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट में तारीख पर तारीख मिल रही है। हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पिछले लगभग पांच साल से संघर्ष कर रहे हैं।