एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के नौ हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने UPPSC को विषयवार आरक्षण के साथ भेजा प्रस्ताव, विज्ञापन जल्द LT GRADE TEACHERS VACANCY

Imran Khan
By -
0
एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के नौ हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने UPPSC को विषयवार आरक्षण के साथ भेजा प्रस्ताव, विज्ञापन जल्द

LT GRADE TEACHERS VACANCY


प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड शिक्षक) और प्रवक्ता भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को नौ हजार से अधिक पदों का अधियाचन भेज दिया है। नई भर्ती के लिए आयोग जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकता है।

LT GRADE TEACHERS VACANCY
LT GRADE TEACHERS VACANCY



इससे पूर्व आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती के लिए 8905 पदों का अधियाचन मिला था, लेकिन विषयवार आरक्षण निर्धारित न होने के कारण आयोग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को अधियाचन वापस भेज दिया था और आरक्षण निर्धारण के बाद दोबारा अधियाचन भेजने के लिए कहा था। 

दो माह बाद निदेशालय ने अब विषयवार आरक्षण सहित तकरीबन 9017 पदों का अधियाचन आयोग को भेज दिया है। निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, ई-अधियाचन दो दिन पहले भेजा गया है। ऐसे में एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता भर्ती का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है।

कई वर्षों से भर्ती के इंतजार में अभ्यर्थी

इससे पहले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2018 और प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2020 में जारी किया गया था। अभ्यर्थी सात साल से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। नई भर्ती के लिए आयोग और शिक्षा निदेशालय पर एक साल के दौरान 20 से अधिक बार अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं।
Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!