Astronomy lab in PM shri School
प्रदेशभर के पीएमश्री विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब एवं रोबोटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित स्किल हब की स्थापना होगी। खास बात यह है कि ये सेंटर ‘स्पोक एंड हब मॉडल’ पर आधारित होंगे, जहां अन्य विद्यालयों के छात्र और शिक्षक भी भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जिले से एक उत्कृष्ट पीएमश्री विद्यालय का चयन
![]() |
| Astronomy lab in PM shri School |
निर्धारित मानकों के आधार पर करते हुए उसका विवरण राज्य परियोजना कार्यालय को एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए हैं।
नामित विद्यालय अनिवार्य रूप से पीएमश्री योजना के तहत चयनित एवं संचालित हों। विद्यालय में अच्छी स्थिति में कम से कम दो रिक्त
अतिरिक्त कक्षा-कक्ष उपलब्ध हों जिन्हें प्रयोगशाला एवं स्किल हब के रूप में विकसित किया जा सके विद्यालय का शैक्षणिक एवं प्रशासनिक रिकॉर्ड संतोषजनक हो, अन्य विद्यालयों से भौगोलिक रूप से सुगम संपर्क वाले स्थान पर स्थित हों और विद्यालय में बिजली, इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध हो। प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ तकनीकी प्रयोगशालाओं के संचालन के लिए सक्रिय एवं संवेदनशील हों। एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित करने के लिए प्रति स्कूल चार लाख रुपये मिलेंगे।

