मोबाइल एप से भी छात्रवृत्ति के लिए कर सकेंगे आवेदन, NIC को एप विकसित करने की दी गई है जिम्मेदारी
UP Scholarship application by mobile app
60 लाख छात्रों को होगा लाभ, छात्रों को स्टेटस का पता करना भी होगा आसान
लखनऊ। विद्यार्थियों के लिए जल्द ही मोबाइल एप से छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए एनआईसी को एप विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे यूपी के 60 लाख से ज्यादा छात्रों को फायदा होगा।
प्रदेश सरकार ढाई लाख रुपये तक सालाना आय वाले एससी-एसटी छात्रों और दो लाख रुपये तक सालाना आय वाले अन्य वर्गों के छात्रों को इस योजना का लाभ देती है। इसमें छात्रवृत्ति के साथ शुल्क भरपाई की जाती है।
अभी तक वेबसाइट के माध्यम से छात्र ऑनलाइन आवेदन करते हैं। इससे आवेदन में कोई खामी होने पर वे आसानी से इसकी सूचना प्राप्त नहीं कर पाते हैं। समाज कल्याण विभाग आवेदन को और सुगम बनाने के लिए नया एप विकसित करवा रहा है। इसपर पंजीकरण, आवेदन को पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा होगी।
साथ ही विभाग की ओर से विद्यार्थियों को नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा, बशर्ते वे एप की सेटिंग में इसकी अनुमति दें। इससे विद्यार्थियों को यह भी पता चलेगा कि उनके आवेदन का स्टेटस क्या है। भुगतान कब होगा। जब खाते में राशि जाएगी तो उसकी सूचना भी एप के माध्यम से विद्यार्थी ले सकते हैं।
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के एप अभी तक सिर्फ महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में ही विकसित हुए हैं। इससे शत-प्रतिशत पात्र छात्रों को योजना का लाभ देने की सरकार की मंशा पूरी हो सकेगी। चालू सत्र में ही यह व्यवस्था लागू होने की संभावना है