अब संयुक्त रूप से खेलेंगे बेसिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्र
Samar camp ine basic education and Madhyamik education department School
शामली। परिषदीय विद्यालय और माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब संयुक्त रूप से खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इसको लेकर स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा और उनका ब्योरा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।जनपद में 596 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक और कंपाेजिट विद्यालय हैं, जबकि 115 माध्यमिक स्कूल, काॅलेज संचालित हैं। अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी अलग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के संचालित विद्यालय के विद्यार्थियों की अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं होती थीं। अब परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को संयुक्त रूप से खेलों का अभ्यास कराने के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। छात्र-छात्राओं का चयन कर पोर्टल पर इनके नाम अपलोड किए जा रहे हैं।
Samar camp ine basic education and Madhyamik education department School |
जिला व्यायाम शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का डेटा स्पोर्ट्स फॉर स्कूल पोर्टल पर करीब-करीब अपलोड किया जा रहा है। अब खेलकूद गतिविधियां आयु एवं वर्ग के अनुसार होंगी।