राजकीय विद्यालयों में पढ़ाएंगे परिषदीय शिक्षक
मंत्रिपरिषद के अनुमोदन के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में 21 अगस्त 2017 को इस संबंध में शासनादेश जारी किया था।
हालांकि उसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 2018 में एलटी ग्रेड भर्ती और 2020 में प्रवक्ता भर्ती के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। पिछले सात साल से सहायक अध्यापक और पांच साल से प्रवक्ता भर्ती नहीं होने के कारण प्रदेश के 2460 राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के नौ हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। सहायक अध्यापक के 7385 और प्रवक्ता के 1658 पदों पर भर्ती का अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। इस बीच छात्रहित में परिषदीय शिक्षकों को रखने की कवायद शुरू हो गई है। प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले शिक्षकों को क्या लाभ या सुविधाएं मिलेगी, इस पर निर्णय होना बाकी है। राजकीय विद्यालयों में रिक्तियों की स्थिति सहायक अध्यापक 2525 महिला 4860 पुरुष 7385 योग प्रवक्ता 836 महिला 822 पुरुष 1658 योग