प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड अनिवार्य Teachers Vacancy

Imran Khan
By -
0
प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड अनिवार्य

प्रयागराज। यूपी के सभी 534 राजकीय इंटर कॉलेजों व 440 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। पिछले महीने 28 मार्च को जारी उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2024 में यह बदलाव किया गया है। 


इससे पूर्व 2020 में आई प्रवक्ता भर्ती में बीएड अधिमानी अर्हता थी व चयन में वरीयता मिलती थी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने 16 दिसंबर 2014 को जारी अधिसचूना में प्रवक्ता भर्ती के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएड को अनिवार्य कर दिया था। केंद्रीय विद्यालयों की पीजीटी (प्रवक्ता) भर्ती में भी बीएड अनिवार्य अर्हता है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)