शिक्षक- शिक्षामित्र देंगे हिसाब, कितने कराएं दाखिले Admission In Basic School

Imran Khan
By -
0

शिक्षक- शिक्षामित्र देंगे हिसाब, कितने कराएं दाखिले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिजनौर। जिले के हर परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को कराए गए दाखिलों का हिसाब देना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से हर स्कूल से यह डाटा एकत्र करने के निर्देश दिए।

जनपद में 2119 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट स्कूल संचालित है। इनमें करीब साढ़े दस हजार शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षिमित्र, अनुदेशक तैनात है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान संचालित कर रखा है। इसके तहत शिक्षक गांवों व शहरों में जागरूकता रैली, नुक्कड़ कार्यक्रम, बैठक एवं अभिभावकों से मिलकर उन्हें अपने बच्चों का परिषदीय स्कूलों में प्रवेश कराने को प्रेरित कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार अभी तक जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में 12412 छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया है। अब बेसिक शिक्षा विभाग जिले के शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों से नामांकन कराने का हिसाब मांग रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के हर स्कूल से शिक्षकों द्वारा कराए गए नामांकन का डाटा एकत्र करने में जुट गए हैं।



-कोतवाली ब्लाॅक आगे, जलीलपुर नामांकन में पीछे
जिला समन्वयक लियाकत अली ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत 12412 छात्र-छात्राओं के नए नामांकन कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले का कोतवाली देहात ब्लाॅक 1450 नामांकन कराकर सबसे आगे है। जलीलपुर ब्लाॅक में 700 नामांकन होने के कारण सबसे पीछे रह गया।

-हर अध्यापक का एकत्र किया जा रहा डाटा
हर स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं, अनुदेशक और शिक्षामित्रों ने कितने स्कूलों में नामांकन कराएं उसका ब्योरा मांगा जा रहा है। सभी बीईओ को पत्र लिखा गया है।
-योगेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)