90 शिक्षकों ने दी एआरपी चयन परीक्षा, 54 रहे अनुपस्थित
बुलंदशहर। परिषदीय विद्यालयों में सपोर्टिव सुपर विजन करने को नए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के लिए चयन परीक्षा शुक्रवार को हुई। डायट परिसर में हुई परीक्षा में आवेदन करने वाले 144 के सापेक्ष 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
जबकि 54 शिक्षक अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा का मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना ने निरीक्षण किया। एआरपी चयन परीक्षा 2025 के प्रभारी डा. ललित यादव और बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। जिले में 16 ब्लॉकों में 1862 परिषदीय स्कूल हैं। प्रत्येक ब्लॉक में एआरपी का चयन होना है। चयनित एआरपी विषय विशेषज्ञ विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को पढ़ाने में सहायता करेंगे। इस परीक्षा का जल्द ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा।