139 परिषदीय विद्यालयों को मिलेंगे टैबलेट, डिजिटाइजेशन को मिलेगा बढ़ावा
अंबेडकरनगर। परिषदीय विद्यालयों की पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन के लिए अक्तूबर 2023 में 2623 टैबलेट भेजे गए थे, जिन्हें 1323 परिषदीय विद्यालयों में बांट दिया गया था। शिक्षकों के विरोध के कारण डिजिटाइजेशन की योजना पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर सकी थी।
अब फिर से 233 टैबलेट राज्य परियोजना से आए हैं, जिन्हें जल्दी ही 139 स्कूलों में बांटा जाएगा।
जिले में 1591 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। टैबलेट से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ संचालित योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी होगी। छात्रों की पढ़ाई में स्मार्टनेस आएगी, शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति, मिड डे मील और अन्य योजनाओं की जानकारी आसानी से रख सकेंगे।
शासन की तरफ से जिले के प्रत्येक परिषदीय स्कूल को दो-दो टैबलेट दिए जाने थे। स्कूलों में उपस्थिति, मिड डे मील, पाठ्य-पुस्तक वितरण सहित 14 रजिस्टर टैबलेट में रहेंगे, जिससे योजनाओं का किन-किन विद्यार्थियों को लाभ मिला, इसकी सही जानकारी मिल सकेगी। जूनियर व कस्तूरबा विद्यालयों को दो-दो और प्राथमिक विद्यालय को एक-एक टैबलेट दिए गए थे।
स्कूलों में एक टैबलेट प्रधानाध्यापक और दूसरा टैबलेट वरिष्ठ शिक्षक के पास रहेगा। इस पर बायोमीट्रिक उपस्थिति की भी व्यवस्था है। जिला समन्वयक एसके तिवारी ने बताया कि शासन स्तर से जैसे ही टैबलेट आ गए हैं, सभी बीईओ को भेज दिए गए हैं। जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कराकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किया जाएगा।