मूल्यांकन कक्ष में फोन लेकर नहीं जा सकेंगे परीक्षक, छह केंद्रों पर जांची जाएंगी कॉपी UP BOARD COPY CHECKING

Imran Khan
By -
0

मूल्यांकन कक्ष में फोन लेकर नहीं जा सकेंगे परीक्षक, छह केंद्रों पर जांची जाएंगी कॉपी

यूपी बोर्ड की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो जाएगा। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। शाहजहांपुर में इस बार छह स्कूलों में मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं ।

मंगलवार सुबह राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षकों को मूल्यांकन के नियम बताए गए।



12 मार्च को बोर्ड परीक्षा खत्म होने के साथ ही मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई थी। चार केंद्रों पर बारहवीं और दो पर दसवीं की कॉपी जांची जाएगी। जनपद को 507580 उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन किया गया है। इसके लिए बोर्ड से 2170 परीक्षक और 218 डीएचई को नियुक्त किया गया है।

मंगलवार को जीआईसी में प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बताया गया कि वे मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। मोबाइल फोन पहले ही जमा करना होगा। मूल्यांकन केंद्र में कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। पूरी गोपनीयता बनाकर रखी जाएगी।

यहां होगा मूल्यांकन
एबी रिच इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज में दसवीं की कॉपियां जांची जाएंगी। एसपी कॉलेज, धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, जीआईसी, इस्लामिया इंटर कॉलेज में बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन किया जाएगा। कापियों को जांचने के लिए परीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने बताया कि बुधवार से पूरी सुरक्षा के बीच कॉपी जांची जाएगी। किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!