पुरानी पेंशन लागू करवाने को लेकर अटेवा को मिला आश्वासन
प्रयागराज, 16 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय कार्यकारिणी एनएमओपीएस के आह्वान पर देश भर में सभी सांसदों को पुरानी पेंशन के लिए चल रहे ज्ञापन कार्यक्रम के क्रम में आज जितेन्द्र कुमार (जीतू) जिलाध्यक्ष अटेवा प्रयागराज के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने सत्तापक्ष के सांसद प्रवीण कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा।
सांसद ने आश्वासन दिया है कि ज्ञापन को अपने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्रीजी को भेजेंगे और संसद सत्र में आप सभी की मांग को उठाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर एनपीएस, यूपीएस एवं ओपीएस में अंतर पर भी बात की गई। साथ ही पुरानी पेंशन की मांग को संसद में उठाने के लिए आग्रह किया गया। जिलाध्यक्ष जीतू ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया ने कहा कि जब सरकार एनपीएस से यूपीएस पर आ सकती है तो ओपीएस पर क्यों नहीं? बस एक बदलाव और करें और सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास सिद्ध हो। अटेवा प्रयागराज के सभी सदस्यों ने सांसद को होली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी। यह जानकारी कर्मचारी नेता जिला मिडिया प्रभारी अटेवा प्रयागराज रविशंकर मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि ज्ञापन कार्यक्रम में अशोक कनौजिया प्रदेश संगठन मंत्री, सुरेन्द्र कुमार सिंह जिला संरक्षक अटेवा, दिनेश यादव, संगठन मंत्री, अंजना सिंह जिला महामंत्री, अंजलि अत्री जिला मंत्री, रानी पूर्व कर्मठ सदस्य स्वास्थ्य विभाग, रामअचल पाल, शशिकांता सैनी, धर्मेंद्र यादव, डॉ बृजेश यादव, विजय कुमार विद्रोही, रत्नेश सिंह अटेवा अध्यक्ष बहादुरपुर, धन्नजय सिंह, सुधांशु आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
पुरानी पेंशन लागू करवाने को लेकर अटेवा को मिला आश्वासन
प्रयागराज, 16 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय कार्यकारिणी एनएमओपीएस के आह्वान पर देश भर में सभी सांसदों को पुरानी पेंशन के लिए चल रहे ज्ञापन कार्यक्रम के क्रम में आज जितेन्द्र कुमार (जीतू) जिलाध्यक्ष अटेवा प्रयागराज के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने सत्तापक्ष के सांसद प्रवीण कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा।
सांसद ने आश्वासन दिया है कि ज्ञापन को अपने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्रीजी को भेजेंगे और संसद सत्र में आप सभी की मांग को उठाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर एनपीएस, यूपीएस एवं ओपीएस में अंतर पर भी बात की गई। साथ ही पुरानी पेंशन की मांग को संसद में उठाने के लिए आग्रह किया गया। जिलाध्यक्ष जीतू ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया ने कहा कि जब सरकार एनपीएस से यूपीएस पर आ सकती है तो ओपीएस पर क्यों नहीं? बस एक बदलाव और करें और सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास सिद्ध हो। अटेवा प्रयागराज के सभी सदस्यों ने सांसद को होली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी। यह जानकारी कर्मचारी नेता जिला मिडिया प्रभारी अटेवा प्रयागराज रविशंकर मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि ज्ञापन कार्यक्रम में अशोक कनौजिया प्रदेश संगठन मंत्री, सुरेन्द्र कुमार सिंह जिला संरक्षक अटेवा, दिनेश यादव, संगठन मंत्री, अंजना सिंह जिला महामंत्री, अंजलि अत्री जिला मंत्री, रानी पूर्व कर्मठ सदस्य स्वास्थ्य विभाग, रामअचल पाल, शशिकांता सैनी, धर्मेंद्र यादव, डॉ बृजेश यादव, विजय कुमार विद्रोही, रत्नेश सिंह अटेवा अध्यक्ष बहादुरपुर, धन्नजय सिंह, सुधांशु आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र