यूपी बोर्ड : प्रदेश के 261 केन्द्रों पर 19 से काॅपियों का मूल्यांकन UP BOARD EXAM 2025

Imran Khan
By -
0

यूपी बोर्ड : प्रदेश के 261 केन्द्रों पर 19 से काॅपियों का मूल्यांकन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Teacher Android App Join Now

-मूल्यांकन हो चुकी काॅपियों की होगी रैण्डम चेकिंग : सचिव-एक कक्ष निरीक्षक प्रतिदिन 45-50 काॅपियों का करेंगे मूल्यांकन 

प्रयागराज, 15 मार्च (हि.स.)। एशिया के सबसे बड़े यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की काॅपियों (उत्तर पुस्तिकाओं) का मूल्यांकन प्रदेश के 261 केन्द्रों पर 19 मार्च से होने जा रहा है /


मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी लोगों और मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में परीक्षक प्रतिदिन 45-50 काॅपियों का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण पर्यवेक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रतिदिन करेंगे। मूल्यांकन वाली काॅपियों की प्रतिदिन रैण्डम चेकिंग होगी। ताकि मूल्यांकन की गुणवत्ता बनी रहे।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि मूल्यांकन के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव, जेडी, डीआईओएस सहित अन्य अधिकारी बोर्ड मुख्यालय पर दो दिवसीय मूल्यांकन कार्यशाला 17 और 18 मार्च को शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 261 मूल्यांकन केंद्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी के दायरे में मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होकर 15 दिन में पूरा होगा। मूल्यांकन केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगी। मूल्यांकन के दौरान सभी कक्ष निरीक्षक अपना पहचान पत्र अपने पास रखेंगे लेकिन मूल्यांकन की सुचिता को देखते हुए कोई भी कक्ष निरीक्षक अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेगा और न ही मूल्यांकन केन्द्र के भीतर ले जा सकेंगे।

सचिव ने बताया कि मूल्यांकन 15 दिन के भीतर पूरा होगा, जिससे कि रिजल्ट समय से घोषित हो सके। उन्होंने बताया कि जिन काॅपियों का मूल्यांकन हो चुका रहेगा, उनकी रैण्डम चेकिंग प्रतिदिन होगी जिससे कि किसी भी परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान कोई गड़बड़ी न हो सके। उन्होंने बताया कि सभी अपर सचिव, जेडी और डीआईओएस को मूल्यांकन से सम्बंधित दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!