रिकार्ड 17 दिनों में खत्म हो गई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार रिकार्ड 17 दिनों में बुधवार 12 मार्च खत्म हो गई। वैसे 24 फरवरी से शुरू यह परीक्षा मात्र 12 कार्यदिवस में ही पूरी हो गईं। अब कॉपियों की जांच के कार्य 19 मार्च से शुरू होंगे।
इस दौरान हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 8,140 केंद्रों पर दो पालियों में कराई गईं। कॉपियां जांचने का काम 19 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा।
इस संबंध में यूपी बोर्ड की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने जारी किए हैं। उप प्रधान निरीक्षकों, परीक्षकों और कर्मचारियों लिए हस्ताक्षरयुक्त पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। मूल्यांकन भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। इस दौरान कॉपियों के पेज की अदला-बदली न हो सके इसके लिए सभी कॉपियों पर क्यूआर कोड दर्ज किया गया है। अंदर के पेज पर बोर्ड का लोगो और हर पेज पर नंबर डाला गया है। सिलाई वाली कॉपियों का इस्तेमाल किया गया है और इनमें चार अलग-अलग रंगों का प्रयोग किया गया है।
रिकार्ड 17 दिनों में खत्म हो गई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार रिकार्ड 17 दिनों में बुधवार 12 मार्च खत्म हो गई। वैसे 24 फरवरी से शुरू यह परीक्षा मात्र 12 कार्यदिवस में ही पूरी हो गईं। अब कॉपियों की जांच के कार्य 19 मार्च से शुरू होंगे।
इस दौरान हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 8,140 केंद्रों पर दो पालियों में कराई गईं। कॉपियां जांचने का काम 19 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा।
इस संबंध में यूपी बोर्ड की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने जारी किए हैं। उप प्रधान निरीक्षकों, परीक्षकों और कर्मचारियों लिए हस्ताक्षरयुक्त पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। मूल्यांकन भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। इस दौरान कॉपियों के पेज की अदला-बदली न हो सके इसके लिए सभी कॉपियों पर क्यूआर कोड दर्ज किया गया है। अंदर के पेज पर बोर्ड का लोगो और हर पेज पर नंबर डाला गया है। सिलाई वाली कॉपियों का इस्तेमाल किया गया है और इनमें चार अलग-अलग रंगों का प्रयोग किया गया है।