12048 महिलाएं पहनेंगी वर्दी, फाइनल रिजल्ट जारी; यहां देखें मेरिट लिस्ट से लेकर हर अपडेट UP POLICE CONSTABLE RESULT

Imran Khan
By -
0

12048 महिलाएं पहनेंगी वर्दी, फाइनल रिजल्ट जारी; यहां देखें मेरिट लिस्ट से लेकर हर अपडेट

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक पर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।

इसमें 12048 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बीते वर्ष 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को संपन्न हुई थी। परीक्षा के बाद अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है।



विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के आभार व्यक्त किया है। साथ ही एवं होली की शुभकामनाएं भी दी है। सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है।

यहां देखें परीक्षाफल

अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक UP Police Constable Result 2025 Direct Link To Check पर देख सकते हैं।

आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है तथा इस भर्ती का अन्तिम चयन परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर प्राख्यपित कर दिया गया है। अन्तिम चयन परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध है।

12048 महिला अभ्यर्थी भी चयनित

फाइनल रिजल्ट में अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 60244 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें कुल सामान्य वर्ग के 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के सापेक्ष 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के सापेक्ष 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जन जाति के 1204 पदों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें कुल 12048 महिला अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है।

भर्ती के लिए 48,17,441 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। परीक्षा की उत्तर कुंजियों में आपत्ति आमत्रंण की गई। विषय विशेषज्ञों से इसकी जांचट कराई गई। इसके बाद 21 नंबर 2024 को अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई।

ताकि दौड़ के समय की सटीक गणना की जा सके

इसके बाद 26 दिसंबर 2024 से सात फरवरी 2025 तक डीवी एवं शारीरिक मानक परीक्षा पूरी कराई गई। इसमें कुल 1,51,567 अभ्यर्थी सफल हुए। वहीं 10 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक पीएसटी आयोजित कराया गया। इसमें 1,27,072 अभ्यर्थी सफल हुए। दौड़ का मूल्यांकन करने के लिए RFID तकनीक का प्रयोग किया गया। ताकि अभ्यर्थी की दौड़ के समय की सटीक गणना की जा सके।



यहां देखें मेरिट लिस्टः-

क्षैतिज आरक्षण की कट आफ
क. सं.श्रेणीपदों की संख्याचयनित अभ्यर्थियों की संख्यालम्बवत आरक्षण की कट ऑफस्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित श्रेणी की कट ऑफभूतपूर्व सैनिक की कट ऑफहोमगार्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों की कट आफमहिला श्रेणी के अभ्यर्थियों की कट आफ
1अनारक्षित2410224102225.7592693.44588114.44987-212.11992
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग60246024209.26396---193.20711
3अन्य पिछड़ा वर्ग1626416264216.58607-80.32114-200.95709
4अनुसूचित जाति1265012650196.17614---180.09816
5अनुसूचित जन जाति12041204170.03020---146.62768
योग6024460244


12048 महिलाएं पहनेंगी वर्दी, फाइनल रिजल्ट जारी; यहां देखें मेरिट लिस्ट से लेकर हर अपडेट

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक पर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।

इसमें 12048 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बीते वर्ष 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को संपन्न हुई थी। परीक्षा के बाद अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है।



विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के आभार व्यक्त किया है। साथ ही एवं होली की शुभकामनाएं भी दी है। सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है।

यहां देखें परीक्षाफल

अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक UP Police Constable Result 2025 Direct Link To Check पर देख सकते हैं।

आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है तथा इस भर्ती का अन्तिम चयन परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर प्राख्यपित कर दिया गया है। अन्तिम चयन परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध है।

12048 महिला अभ्यर्थी भी चयनित

फाइनल रिजल्ट में अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 60244 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें कुल सामान्य वर्ग के 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के सापेक्ष 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के सापेक्ष 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जन जाति के 1204 पदों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें कुल 12048 महिला अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है।

भर्ती के लिए 48,17,441 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। परीक्षा की उत्तर कुंजियों में आपत्ति आमत्रंण की गई। विषय विशेषज्ञों से इसकी जांचट कराई गई। इसके बाद 21 नंबर 2024 को अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई।

ताकि दौड़ के समय की सटीक गणना की जा सके

इसके बाद 26 दिसंबर 2024 से सात फरवरी 2025 तक डीवी एवं शारीरिक मानक परीक्षा पूरी कराई गई। इसमें कुल 1,51,567 अभ्यर्थी सफल हुए। वहीं 10 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक पीएसटी आयोजित कराया गया। इसमें 1,27,072 अभ्यर्थी सफल हुए। दौड़ का मूल्यांकन करने के लिए RFID तकनीक का प्रयोग किया गया। ताकि अभ्यर्थी की दौड़ के समय की सटीक गणना की जा सके।



यहां देखें मेरिट लिस्टः-

क्षैतिज आरक्षण की कट आफ
क. सं.श्रेणीपदों की संख्याचयनित अभ्यर्थियों की संख्यालम्बवत आरक्षण की कट ऑफस्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित श्रेणी की कट ऑफभूतपूर्व सैनिक की कट ऑफहोमगार्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों की कट आफमहिला श्रेणी के अभ्यर्थियों की कट आफ
1अनारक्षित2410224102225.7592693.44588114.44987-212.11992
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग60246024209.26396---193.20711
3अन्य पिछड़ा वर्ग1626416264216.58607-80.32114-200.95709
4अनुसूचित जाति1265012650196.17614---180.09816
5अनुसूचित जन जाति12041204170.03020---146.62768
योग6024460244


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)