UP Board Exams: 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित, महाकुंभ में भीड़ के चलते लिया गया निर्णय
जागरण संवाददाता, लखनऊ। महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा नौ मार्च, रविवार को होगी।
प्रयागराज जिले में परीक्षा में कुल करीब दो लाख दो हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के 93 हजार और इंटरमीडिएट के 1.09 लाख परीक्षार्थी हैं। 335 केंद्र जिले में हैं/
यह जानकारी शुक्रवार को राजधानी में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के उद्घाटन समारोह में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने दी।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।