यूपी बोर्ड एग्जाम में OMR शीट भरते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
UP BOARD OMR SHEET
24 फरवरी 2025 से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की शुरुआत होने जा रही है। पिछले कुछ सालों में, यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा पैटर्न में बदलाव देखने को मिले हैं।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए, लिखित परीक्षा 6 विषयों के लिए 70 अंकों की होती है। एग्जाम पेपर में बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक दोनों तरह के प्रश्न मौजूद होते हैं। विद्यार्थियों को वर्णनात्मक प्रश्नों को आंसर शीट में लिखना होता है, जबकि ऑप्शनल सवालों के जवाबों को OMR शीट में भरना होता है। OMR शीट पर आधारित प्रश्नों की संख्या 20 होती है। हाईस्कूल विद्यार्थियों को केवल OMR शीट पर जवाब ही नहीं भरने होते हैं, बल्कि कई दूसरे विकल्प भी भरने होते हैं।
OMR शीट भरते समय न करें ये गलतियां
![]() |
UP BOARD OMR SHEET |
OMR शीट में विद्यार्थियों को पेपर कोड, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र का कोड, जिले का नाम और अपने साइन आदि को फिल करना होता है। 10वीं के छात्रों को OMR शीट पर सभी जानकारियों को साफ-सुथरे तरीके से लिखना होता है। यदि कोई भी गलती होती है, तो OMR शीट को चेक नहीं किया जाता है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में 10वीं के विद्यार्थियों को OMR शीट भरते समय न करने वाले गलतियों के बारे में बताने वाले हैं।
- बोर्ड परीक्षा से पहले ही 10वीं के विद्यार्थियों को साफ कर दिया गया है कि OMR शीट पर हाइलाइटर या व्हाइटनर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। अगर कोई छात्र ऐसा करता है, तो उसकी शीट को चेक नहीं किया जाएगा।
- यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की OMR शीट को हमेशा काले या नीले बाल पॉइंट पेन से ही भरना चाहिए, क्योंकि जेल पेन से भरने पर उसकी इंक फैलने की संभावना होती है।
- OMR शीट में गोले भरते समय हमेशा छात्रों को ध्यान रखना होगा कि गोला पूरा भरा हो और आपने एक जवाब के लिए एक ही गोला भरा हो। अगर आप एक उत्तर के लिए दो गोले भरते हैं, तो आपको मार्क्स नहीं दिए जाएंगे।
- हाईस्कूल के विद्यार्थी पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं, इसलिए उन्हें बता दें कि एग्जाम पेपर में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे और OMR शीट में हर जवाब में 4-4 विकल्प दिए जाएंगे। आपको किसी एक विकल्प को चुनकर उसके गोले को पूरा कलर करना होगा।
- 10वीं के छात्रों को ध्यान रखना होगा कि OMR शीट फटे और गले नहीं, वरना इसकी जांच नहीं की जाएगी।
- हम 10वीं के छात्रों को सलाह देते हैं कि OMR शीट में गलती करने से बचने के लिए आपको इंटरनेट से OMR शीट की तस्वीर डाउनलोड कर लेनी चाहिए और उसे भरने की प्रैक्टिस करनी चाहिए।
OMR शीट की जांच कैसे होती है?
आपको बता दें कि OMR शीट का फुलफॉर्म Optical Marking Recognition होता है, जिसे OMR Reader मशीन के जरिए स्कैन किया जाता है। यह मशीन OMR शीट पर प्रकाश डालती है, जो वापस रिफ्लैक्ट होकर मशीन में पहुंचती है। जहां पेन से गोले भरे होते हैं, वहां पर कम रोशनी वापस आती है, जिससे उन जगहों को चिह्नित कर लिया जाता है। इस प्रोसेस से मशीन, डेटा को सटीक रूप से तैयार करने में सहायता करती है।
बोर्ड परीक्षा में अक्सर छात्र करते हैं ये गलतियां
वहीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी कई बार जल्दबाजी और घबराहट की वजह से छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिनसे उनके मार्क्स कम हो सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसी गलतियों से बचने की सलाह दे रहे हैं, जो आपको अच्छे अंक पाने की संभावना को बढ़ा सकती हैं।
एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचना
कई बार छात्र बोर्ड एग्जाम परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं, जिसकी वजह से विद्यार्थी काफी नर्वस हो जाते हैं और सारी पढ़ी हुई चीजों को भूल भी जाते हैं।
- क्यों अलग-अलग रंग के होते हैं बोर्ड एग्जाम क्वेश्चन पेपर? जानिए इसके पीछे का लॉजिक
सही पेन का इस्तेमाल
10वीं परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को हमेशा काले और नीले पेन का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर डायग्राम बनाना है, तो हमेशा पेंसिल का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार छात्र डायग्राम को आकर्षक बनाने के लिए लाल, पर्पल और हरे रंग के पेन का इस्तेमाल कर देते हैं।
उत्तर के सामने प्रश्न संख्या नहीं लिखने की भूल
बोर्ड एग्जाम की उत्तर पुस्तिकाओं में कई बार देखने को मिलता है कि छात्र आंसर शीट में जवाब तो लिख देते हैं, लेकिन जल्दबाजी में उत्तर के सामने प्रश्न संख्या लिखना भूल जाते हैं। ऐसे में परीक्षक को चेक करने में परेशानी होती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।