CBSE Board Exams 2025: कल है सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन का पेपर, ध्यान में रखें ये टिप्स, गारंटी से होंगे पास

Imran Khan
By -
0

CBSE Board Exams 2025: कल है सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन का पेपर, ध्यान में रखें ये टिप्स, गारंटी से होंगे पास

नई दिल्ली (CBSE Class 12 Physical Education). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो गई थीं. सीबीएसई 12वीं डेटशीट 2025 के अनुसार, 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम होगा.

सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन का सिलेबस काफी बेसिक है. थोड़ी सी मेहनत करके इसमें अच्छे मार्क्स स्कोर किए जा सकते हैं (CBSE Board Exams 2025). इसमें स्पोर्ट्स इवेंट के मैनेजमेंट से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं.


सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन सिलेबस 2025 में 10 यूनिट्स हैं. सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन पेपर में स्टूडेंट्स को किसी भी सवाल में चॉइस नहीं दी जाती है. सभी सवालों को अटेंप्ट करना अनिवार्य है. सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन पेपर को 2 पार्ट्स में बांटा जाता है. आप cbse.gov.in पर उपलब्ध सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन सैंपल पेपर देखकर अपनी तैयारी दुरुस्त कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में बेस्ट मार्क्स स्कोर करने के लिए कुछ गलतियों से भी बचना होगा.

CBSE Class 12 Physical Education Syllabus: सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन सिलेबस 2025
सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एग्जाम से पहले एक बार इसका सिलेबस अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए. कोई टॉपिक छूट रहा होगा तो उस पर एक नज़र डाल सकते हैं.

  1. मैनेजमेंट ऑफ स्पोर्टिंग इवेंट्स
  2. चिल्ड्रेन एंड विमेन इन स्पोर्ट्स
  3. Yoga as Preventive measure for Lifestyle Disease
  4. दिव्यांग बच्चों के लिए फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स
  5. स्पोर्ट्स एंड न्यूट्रिशन
  6. टेस्ट एंड मेजरमेंट इन स्पोर्ट्स
  7. फिजियोलॉजी एंड इंजरी इन स्पोर्ट
  8. बायोमेकैनिक्स एंड स्पोर्ट्स
  9. साइकोलॉजी एंड स्पोर्ट्स
  10. ट्रेनिंग इन स्पोर्ट्स

CBSE Class 12 Physical Education Exam Pattern: सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन परीक्षा पैटर्न
सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन परीक्षा में 70 मार्क्स के कुल 37 सवाल पूछे जाएंगे. नीचे टेबल में परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम देख सकते हैं.

सेक्शनसवालों की संख्यासवालों के प्रकारअंक प्रति सवालकुल सवालअटेंप्टवर्ड लिमिट
1-18बहुविकल्पीय सवाल (MCQ)118सभी अनिवार्य-
बी19-24अति लघु उत्तरीय सवाल26कोई भी 560-90 शब्द
सी25-30लघु उत्तरीय सवाल36कोई भी 5100-150 शब्द
डी31-33केस स्टडी पर आधारित सवाल43कोई भी 2-
34-37दीर्घ उत्तरीय सवाल54कोई भी 3200-300 शब्द

CBSE Board Exam Tips: सीबीएसई 12वीं फिजिकल एजुकेशन परीक्षा के लिए टिप्स
सीबीएसई क्लास 12 फिजिकल एजुकेशन परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स को नीचे लिखे 10 टिप्स का ध्यान रखना चाहिए. इससे परीक्षा में कोई गलती नहीं होगी और बेहतर मार्क्स हासिल करने में मदद मिलेगी.

  1. जवाब लिखने से पहले सवाल को 2 बार पढ़ें और महत्वपूर्ण शब्दों को अंडरलाइन कर लें.
  2. दो मार्क्स वाले उत्तर संक्षिप्त रखें. उनमें सिर्फ मुख्य बिंदुओं को कवर करें.
  3. बेहतर प्रेजेंटेशन के लिए स्पष्ट, लेबल वाले चित्र बनाएं और फ्लोचार्ट का इस्तेमाल करें.
  4. फाइनल रिवीजन के लिए खेलों के नियम, ग्राउंड डाइमेंशन और तकनीकी शब्दों के साथ शॉर्ट नोट्स या फ्लैशकार्ड तैयार करें.
  5. उत्तरों को प्रोफेशनल दर्शाने के लिए subject specific शब्द सीखें और उनका इस्तेमाल करें.
  6. परीक्षा के दौरान केस स्टडी सवाल तभी अटेंप्ट करें, जब आपका माइंड फ्रेश हो.
  7. सही समय पर पेपर खत्म करने के लिए MCQs पर 20 मिनट, अति लघु उत्तरीय सवालों पर 40 मिनट, केस स्टडी पर 30 मिनट और दीर्घ उत्तरीय सवालों पर 50 मिनट इन्वेस्ट करें.
  8. जिन सवालों में विकल्प दिया गया है, उन्हें अच्छी तरह से पढ़ें. जिसका जवाब ज्यादा बेहतर तरीके से पता हो, उसे ही अटेंप्ट करें.
  9. परीक्षा शुरू होने से पहले जो 15 मिनट का समय मिलता है, उसमें पेपर को अच्छी तरह से पढ़ लें.
  10. आखिरी के 10 मिनट में अपना पेपर रिवाइज करें और गलतियां सुधार लें.
Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)