कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 20 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, बीएसए ने जारी किया आदेश
महाकुंभ के मौके पर शहर में आवागमन में असुविधा को देखते हुए एक से आठ तक की कक्षाएं 20 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था सभी बोर्ड के स्कूलों में रहेगी।
विद्यालय में शिक्षकगण समय से उपस्थित होकर डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य पूर्ण करेंगे। बीएसए ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है।