8th Pay Commission Salary Hike 8वें वेतन आयोग में पे स्केल के मर्जर की तैयारी, जानें हर कैटेगरी में कितनी बढ़ेगी सैलरी

Imran Khan
By -
0

8वें वेतन आयोग में पे स्केल के मर्जर की तैयारी, जानें हर कैटेगरी में कितनी बढ़ेगी सैलरी

8th Pay Commission Salary Hike

8th Pay Commission Salary Hike: 8वें वेतन आयोग में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के संगठन JCM स्टाफ साइड की मांग पर अमल का विचार कर रही है. संगठन ने सरकार से लेवल 1 से 6 तक के पे स्केल के मर्जर की मांग की थी.

JCM स्टाफ साइड की प्रमुख मांग

राष्ट्रीय संयुक्त परामर्श तंत्र (JCM) स्टाफ साइड ने वेतन ढांचे, भत्तों और पेंशन सुधारों को लेकर टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) पर अपनी सिफारिशें सरकार को भेजी हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव लेवल 1 से 6 तक के वेतनमानों के मर्जर (Pay Scale Merger) का है, जिससे सैलरी स्ट्रक्चर को सरल बनाया जा सके और कर्मचारियों के करियर ग्रोथ को बढ़ावा मिले.

8th Pay Commission Salary Hike
8th Pay Commission Salary Hike

अभी क्या है सैलरी स्ट्रक्चर?

7वें वेतन आयोग में वेतन 18 स्तरों (Level 1 से Level 18) में बांटा गया है. जिसमें लेवल 1 का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये प्रति माह और लेवल 18 का अधिकतम वेतन 2,50,000 रुपये प्रति माह है.

स्टाफ साइड का पे स्केल मर्जर का प्रस्ताव

JCM स्टाफ साइड के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें निचले स्तर के वेतनमानों को आपस में मिलाने की सिफारिश की गई है. इस प्रस्ताव के तहत लेवल 1 को लेवल 2 के साथ, लेवल 3 को लेवल 4 के साथ और लेवल 5 को लेवल 6 के साथ मिलाने की बात कही गई है. इसका उद्देश्य सैलरी स्ट्रक्चर को सरल बनाना और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एवं करियर ग्रोथ को बेहतर बनाना है.

मर्जर के बाद कितनी बढ़ सकती है सैलरी (2.86 फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर)?

नीचे दिया गया टेबल 2.86 फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर और लेवल मर्जर के बाद सैलरी में संभावित बढ़ोतरी को दिखा रहा है.

मौजूदा सैलरी लेवलवर्तमान बेसिक सेलरी (₹)मर्जर के बाद नया वेतन (₹)वेतन में वृद्धि (₹)
लेवल 118,00051,48033,480
लेवल 219,90051,48031,580
लेवल 321,70072,93051,230
लेवल 425,50072,93047,430
लेवल 529,2001,01,24472,044
लेवल 635,4001,01,24465,844

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)