यूपी बोर्ड परीक्षा : मॉडल प्रश्नपत्रों से विद्यार्थी कर रहे परीक्षा की तैयारी model paper UP BOARD ALLAHABAD

Imran Khan
By -
0

यूपी बोर्ड परीक्षा : मॉडल प्रश्नपत्रों से विद्यार्थी कर रहे परीक्षा की तैयारी

अमरोहा। फरवरी माह से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रस्तावित हैं। परीक्षा में जिले से 51049 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थी मॉडल प्रश्नपत्रों से तैयारी में जुट गए हैं।


दिनचर्या भी बदल गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर बोर्ड परीक्षा को लेकर गंभीर हैं। सभी स्कूल-कॉलेजों में बोर्ड कक्षाओं का कोर्स जल्द पूरा कर अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो गई हैं। परीक्षार्थी माडल प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। देर रात तक जाग कर तैयारी कर रहे हैं।

परीक्षा नजदीक आते ही बोर्ड परीक्षार्थियों की दिनचर्या भी बदल गई है। उधर, परिजन व विशेषज्ञ पढ़ाई के साथ ही सेहत का भी ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)