यूपी बोर्ड परीक्षा, मॉडल प्रश्नपत्रों से विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जुटे
फरवरी माह से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रस्तावित हैं। परीक्षा में जिले से 51049 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है।
परीक्षार्थी मॉडल प्रश्नपत्रों से तैयारी में जुट गए हैं। परीक्षा की तैयारी में विद्यार्थियों की दिनचर्या भी बदल गई है। परीक्षार्थी देर रात तक जाग कर तैयारी कर रहे हैं। परिजन व विशेषज्ञ पढ़ाई के साथ सेहत का भी ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर बोर्ड परीक्षा को लेकर गंभीर हो गए हैं। सभी स्कूल कॉलेजों में बोर्ड कक्षाओं का कोर्स जल्द से जल्द पूरा कराकर अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कराने पर जोर दिया है।
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो गई है। परीक्षार्थी माडल प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। परीक्षार्थी देर रात तक जाग कर तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा नजदीक आते हैं बोर्ड परीक्षार्थियों की दिनचर्या भी बदल गई है। साल भर मौज मस्ती करने वाले छात्र पढ़ाई को लेकर गंभीर हो गए हैं। उधर, परिजन व विशेषज्ञ पढ़ाई के साथ सेहत का भी ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।
