राज्य अध्यापक और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए करें आवेदन state Teachers Award

Imran Khan
By -
0

राज्य अध्यापक और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए करें आवेदन

उरई। राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसमें मान्यता प्राप्त और स्ववित्त पोषित विद्यालयों के अध्यापक ही पुरस्कार के लिए मान्य होंगे और 5 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।


जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2025- 26 राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक लिए जाने हैं। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राजकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों, संस्कृत महाविद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक आवेदन के लिए मान्य होंगे।

जबकि मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से मान्यता प्राप्त, स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य और अध्यापक आवेदन कर सकेंगे। पुरस्कार से संबंधित समस्त नियम संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)